congress-does-not-implement-seventh-pay-scales-says-pratap-singh-khadriwas
congress-does-not-implement-seventh-pay-scales-says-pratap-singh-khadriwas

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार की मेहरबानी से जयपुर नगर निगम भ्रष्टाचार का अडडा बनकर रह गया है। हालात इतने खराब है कि नगर निगम जयपुर नागरिकों को नकली व फर्जी पटटे बांटकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। सरकारी पटटो की साख पर प्रष्न चिन्ह लग गया है, क्योंकि पूरी कानूनी प्रक्रियाओं को अपनाने के बाद वर्षों मेहनत करके नागरिक अपनी खून-पसीने की कमाई नगर निगम जयपुर में जमा कराता है, उसके बाद उसे फर्जी पटटा थमा दिया जाता है।

भ्रष्टाचार की जड़े इतनी मजबूत हैं कि राज्य सरकार के सामने सारा मामला आने के बावजूद राज्य सरकार नगर निगम के जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं करती, ना तो कोई गिरफ्तारी होती है, ना ही कोई जांच होती है। स्वायत षासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी और जयपुर मेयर अषोक लाहोटी आंखे मूंदे बैठे हैं। भाजपा के पार्षद भी इस मामले में खुलेआम सरकार और नगर निगम का विरोध कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार के मंत्री और मेयर इस मामले में कार्यवाही करने की बजाय मामले को दबाने में लगे हुये हैं।

सुविधा क्षेत्रों की जमीनों पर पटटे दे दिये गये हैं, जो कि कानूनी मर्यादाओं और कोर्ट की अवमानना के दायरे में आता है, अब जब यह सारा मामला खुलकर सामने आ गया है तो दोषीयों के विरूद्ध कार्यवाही करने की बजाय इस सारे मामले को दबाने की कोषिष की जा रही है।

खाचरियावास ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के नाम पर पूरे जयपुर में करोड़ों का घोटाला हुआ है, नम्बर लेने के लिये जगह-जगह टाॅयलेट रख दिये गये, उन्हें सीवरेज से जोड़ा तक नहीं गया, टाॅयलेट में कहीं पानी की टंकी नहीं है, कहीं टाॅयलेट पूरा बना हुआ नहीं है, अब यह सब टाॅयलेट लोगों का जीना दुर्भर कर रहे हैं, क्योंकि रख-रखाव और देखरेख नहीं होने के कारण बदबू से आस-पास की काॅलोनियों का जीना मुष्किल हो गया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में नम्बर लेने के लिये पूरे संसाधन राज्य सरकार और नगर निगम ने झोंक दिये, अब डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाली कंपनी ने कचरा उठाना बंद कर दिया है, पूरे जयपुर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुये हैं, स्वाईन फ्लू और डेंगू जैसी बीमारियां फैल रही है लेकिन जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा और भ्रष्टाचार की राषि एक है। इसलिये भाजपा सरकार के सभी नेता और अधिकारी मिलीभगत करके भ्रष्टाचार के जरिये सरकारी खजाने को लूटने में लगे हुये हैं। यही कारण है सिर्फ दिखावे के लिये काम किया जाता है, जमीन पर काम कम और भ्रष्टाचार ज्यादा नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY