सिरोही। पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विशेष पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 9वीं अनुसूचित में नहीं डालकर रेबारी समाज के साथ धोखा किया है। रेबारी समाज के बच्चों को आरक्षण का लाभ मिलता रहे, इसका एकमात्र यहीं कानूनी तरीका है। रेबारी समाज को पांच फीसदी आरक्षण मिलता रहे, इसके लिए सभी को मिलकर इसे नौवी अनुसूची में डलवाना होगा। लोढा यहां वेलांगरी में रेबारी समाज स्नेह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेबारी समाज एक आध्यात्मिक समाज है। हिन्दू व जैन धर्म में रेबारी जाति में जन्म लिए हुए ऐसे अनेकों संत हुए है, जिनके प्रति पूरे राष्ट्र में श्रद्धा भाव है। भाजपा ने सत्ता में आने के बाद पानी महंगा किया, बिजली महंगी की, बस यात्रा महंगी की, रेल यात्रा महंगी की और देश की जनता पर पांच लाख करोड़ के नए कर भी थोप दिए। प्रदेश कांग्रेस सचिव रतन देवासी ने कहा कि भारत की संसद में सागर रायका के रूप में पहला रेबारी कांग्रेस पार्टी ने ही भेजा था। राजस्थान की विधानसभा में भी रेबारी समाज का पहला टिकट रानीवाडा से उन्हें मिला। कांग्रेस शासन में ही नागरिकों एवं पशुओं के लिए मुफ्त दवाई शुरू की गई। उन्होंने कहा कि रेबारी समाज के आरक्षण को नौवी सूची में डलवाने के लिए पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी।

LEAVE A REPLY