बांदा : जिले के गिरवां क्षेत्र में खत्री पहाड़ की झाड़ियों से खून से लथपथ एक अज्ञात युवती का अर्द्धनग्न शव बरामद किया गया। आशंका है कि बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गयी है। पुलिस अधीक्षक शालिनी ने आज यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शेरपुर गांव के खत्री पहाड़ की झाड़ियों से कल पुलिस ने करीब 24 साल की अज्ञात युवती का रक्तरंजित अर्द्धनग्न शव बरामद किया।
उन्होंने बताया, जिस जगह शव मिला है, वह क्षेत्र मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है। हो सकता है कि युवती की हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया हो। इस संबंध में एक मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शव की हालत देखकर बलात्कार के बाद युवती की हत्या किये जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।