जयपुर। जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 स्थित शाहपुरा के समीप शनिवार को एक कार में युवक व युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों के शव एक दूसरे के करीब सीट के सहारे सटे हुए थे। जिस दौरान लोगों की लाश पर नजर पड़ी। उस दरम्यान उनकी कार चालू हालत में थी। शव मिलने की सूचना मिलने के साथ ही शाहपुरा थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ मौके पर जा पहुंचे।
पुलिस ने शवों को कब्जे में कर सीएचसी पहुंचाया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को शव के समीप से दुर्गंध आने व मुंह से झाग निकले मिले। ऐसे में में पुलिस का मानना है कि दोनों ने संभवत: विषाक्त का सेवन किया होगा। पुलिस मामले को प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। थानाधिकारी वीरेन्द्र राठौड़ ने बताया कि युवक व युवती की लाश राजपुरा पुलिया के पास जयपुर की ओर लेन में मिली। दोनों की आयु 30 से 35 वर्ष के बीच है। जिस स्विफट डिजायर कार में दोनों के शव मिले वह कार कोटपूतली नम्बरों की है।
दोनों युवक युवती बहरोड के आस-पास के प्रतीत होते हैं। जिस दरम्यान पुलिस ने शव बरामद किए। उस दौरान कार चालू हालत में थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।