भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सेटेलाइट अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ.बी.एल.मीणा को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा
जयपुर। समाज में मानवता किस कदर खत्म होती जा रही है, इसकी एक बानगी राजस्थान के जयपुर शहर के एक राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में देखने को मिली। एक मेडिकल ज्यूरिस्ट ने मानवता और अपने पदीय कर्तव्य को भूलाकर एक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में ना केवल रिश्वत मांगी, बल्कि रिश्वत देने के बाद ही रिपोर्ट देने की कही। ऐसे मेडिकल ज्यूरिस्ट को सबक सिखाने के लिए परिजन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पहुंचे और पूरे मामले को बताया। शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ.बी.एल.मीणा को ट्रेप प्लान बनाया। डॉक्टर बी.एल.मीणा ने दस हजार रुपए के साथ बुलाया।
परिजन सेटेलाइट अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर को दस हजार रुपए दिए। पैसे मिलने पर डॉक्टर बीएल मीणा ने रिपोर्ट दी। इस दौरान ही एसीबी के एसीपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में टीम ने मेडिकल ज्यूरिस्ट को दबोच लिया और उनके पास से दस हजार रुपए बरामद किए। एसीबी की ट्रेप कार्रवाई से सेटेलाइट अस्पताल और चिकित्सकों में हडकम्प मच गया। एसीबी टीम ने डॉक्टर के कार्यालय और घर पर भी तलाशी ली है।