neharoo kee vajah se hee sambhav hua kee ek chaayavaala peeem bana: tharoor

नई दिल्ली। कांग्रेसी नेता शशि थरुर ने ब्रिटेन के न्यूज चैनल, चैनल 4 पर ऐसी कड़वी बात बोली जो सोशल मीडिया पर जमकर सराही गई, लेकिन ब्रिटिश न्यूज चैनल को उसे हजम करना भारी पड़ गया। दरअसल थरुर अपनी नई पुस्तक इनग्लोरिस एम्पॉयर पर बात करने के लिए चैनल 4 पर गए थे। थरुर ने कहा कि ब्रिटेन को इतिहास भूल जाने की बीमारी है। थरुर ने सवाल किया कि जब बात ब्रिटिश उपनिवेशवाद की चलती है तो ब्रिटेन को इतिहास भूलने की बीमारी हो जाती है। वह बात को भूला बैठता है कि आखिर ब्रिटिश साम्राज्य खड़ा कैसे हुआ। इस विषय के मामले में एक शब्द या एक लाइन भी ब्रिटेन के स्कूलों में बच्चों को नहीं पढ़ाई जाती। जिससे वे इस तथ्य से अंजान ही रहते हैं कि ब्रिटेन ने अन्य इलाकों में किस तरह से अत्याचारों को अंजाम दिया। वहीं औद्योगिक क्रांति को लूट खसोट के जरिए खड़ा करने की बात ब्रिटेन अपने बच्चों को नहीं बताता। यहां के छात्र इस तथ्य से भी कम ही वाकिफ हैं कि 18वीं शताब्दी में अंग्रेज विश्व के सबसे धनी देश आए और 200 साल तक लूटमार करने के बाद उसे गरीबी और तंगहाली के गर्त में धकेल गए। यहां एंकर के पूछे गए सवालों के बारे में थरुर ने निर्भक होकर अपने बेबाक अंदाज में सवालों का जवाब दिया। जिसे सोशल मीडिया पर बखुबी सराहा गया।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY