नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने वायु सेना के 12 हजार अधिकारियों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर कहा शॉर्ट नोटिस पर ऑपरेशन के लिए तैयार रहे। उन्हें कभी भी कॉल किया जा सकता है। इससे पहले आर्मी चीफ केएम करिअप्पा ने एक मई 1950 और जनरल के. सुंदरजी ने एक फरवरी 1986 को इस तरह का पत्र लिखकर जवानों को अलर्ट रहने के लिए कहा था। एयर चीफ मार्शल धनोआ ने देश के इर्द-गिर्द बढ़ते खतरे के प्रति जवानों को सर्तक करते हुए पत्र में लिखा कि प्रत्येक जवान को हर वक्त और क्षण में तैयार रहना है, बेदह कम समय में किसी भी क्षण उन्हें नोटिस पर बुलाया जा सकता है। पत्र में उन्होंने जवानों को पूरे प्रशिक्षण की जरुरत का विशेषतौर पर उल्लेख किया। वर्तमान में जो हालात बदल रहे हैं, वे इसी ओर संकेत दे रहे हैं। धनोआ ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन व जम्मू-कश्मीर में सेना कैंपों पर आतंकी हमलों की ओर से इशारा करते हुए यह बात कही। वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सेना के पास संसाधनों की कमी का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वायु सेना को 42 स्क्वाड्रंस फाइटर प्लेन रखना है, अभी 33 ही है। नित नई तकनीक से खुद को अपडेट रखना होगा। उन्होंने जवानों का याद दिलाया कि पिछले कई अवसरों पर गैर पेशेवर रुख के कारण वायु सेना पर दाग लगा। धनोआ ने लिखा कि अब हर एयरफोर्स स्टेशन को उनके ऑपरेशन के आधार पर आंका जाएगा। प्रमुख असाइनमेंट व प्रमोशन के दौरान जवानों के चुनाव में पक्षपातपूर्ण रवैया देखने को मिला है। इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 30 मार्च को लिखे गए इस पत्र में वायु सेना कैंप में पक्षपात व यौन शोषण के मुद्दे भी शामिल किए गए।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।