जयपुर। उद्यान की जमीन को पार्किंग बनाने के मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने के लिए अधिवक्ता पूनमचन्द भंडारी ने प्रार्थना पत्र देकर महाधिवक्ता से अनुमति मांगी है।
प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष परनामी ने गत दिनों सार्वजनिक रुप से बयान दिया था कि हाईकोर्ट की रोक के कारण हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हम आंखे बंद कर लेंगे, आप पार्क की जमीन को पार्किग में बदल लो। विधायक और सत्तारूढ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष होकर भी परनामी ने लोगों को अदालत के आदेश की अवमानना के लिए प्रेरित किया है। इसके अलावा पंकज शर्मा ने भी मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अवमानना की कार्रवाई आरंभ करने की गुहार की है।