सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ दर्दनाक हादसा, रॉंग साइड उतरे यात्री ट्रेन की चपेट में आए
जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को बड़ा हादसा हुआ। स्टेशन पर सही दिशा में उतरने के बजाय कई यात्री रॉंग साइड में उतर गए। तभी तेजी से आई एक सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में पांच यात्री आ गए। इससे मौके पर ही चार जनों की मौत हो गई और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन प्रशासन में हडकम्प मच गया और रेल यात्रा कुछ देर के लिए प्रभावित रहा।
पुलिस ने पटरियों से लाशे हटाकर प्लेटफार्म पर पहुंचाई। कपड़ों और बैग में मिले पहचान पत्रों के आधार पर घरवालों को सूचना दी गई तो उनके घर परिवार में मातम छा गया। अस्पताल में परिजनों की चीत्कार गूंज पड़ी। जीआरपी पुलिस सवाई माधोपुर के मुताबिक, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर रुकी ट्रेन से यात्री उतर रहे थे सुबह। दो नम्बर प्लेटफार्म पर जयपुर बयाना ट्रेन खड़ी थी। इन दोनों के बीच में फास्ट-ट्रेक है। रक्षाबंधन पर्व के चलते ट्रेन यात्रियों से भरी हुई आ रही थी। ऐसे में यात्री दोनों तरफ से उतरने लगे। तभी फास्ट-ट्रेक पर गरबा एक्सप्रेस तेजी से गुजरी, जो यात्री रॉंग साइड से उतरे, वे इसकी चपेट में आ गए। टक्कर लगते ही यात्रियों की चीखें निकल पड़ी और मौके पर ही चार जनों की मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर जीआरपी पुलिस और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे, ट्रेनों का संचालन रुकवाया और चपेट में आए यात्रियों को वहां से हटाया।