FIFA U-17 World Cup trophy.
The children of Slum settlements have the unique opportunity to see the FIFA U-17 World Cup trophy.

-पूरे देश में फुटबाल को लोकप्रिय बनाने के लिए मिशन 11 मिलियन, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं

केन्द्रीय युवा मामले तथा खेल मंत्री विजय गोयल ने आज दिल्ली में स्लम बस्तियों के बच्चों को फीफा अंडर-17 विश्व कप ट्रॉफी देखने के लिए अपने निवास स्थान पर अनूठा अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर बच्चों को फुटबाल भी उपहार में दी गई। गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने, ‘खेलोगे तो खिलोगे’ आदर्श वाक्य के साथ खेलों तथा खिलाडियों को हमेशा प्रोत्साहित किया है। इस मिशन से 11 मिलियन कार्यक्रम शुरू करने की प्रेरणा मिली है, जिसका उद्देश्य 15 हजार स्कूलों के माध्यम से पूरे देश में 11 मिलियन बच्चों तक फुटबाल पहुँचाना है। अभी तक प्रतियोगिताओं तथा लघु फुटबाल उत्सवों द्वारा देश के 12 हजार स्कूलों के माध्यम से 8 मिलियन बच्चों तक पहुंचा जा चुका है।

खेल मंत्री ने यह भी बताया कि फुटबाल को लोकप्रिय बनाने के लिए विभिन्न मुख्यमंत्रियों से अपने राज्यों में बड़े पैमाने पर फुटबाल वितरित करने का अनुरोध किया जाएगा।  गोयल ने यह भी बताया कि दिल्ली में स्कूलों के बच्चे भारत के मैचों को निशुल्क देख सकेंगे और अन्य स्थानों/शहरों के अधिकारियों से भी इस संबंध में चर्चा कर सकेंगे। खेल मंत्री ने बताया कि हाल ही में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है और हर संभव तरीके से आगे भी खिलाडियों की मदद जारी रहेगी।आगामी विश्वकप की तैयारियों का जायजा लेने के लिए श्री गोयल ने सभी स्थानों का दौरा किया। यह भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला पहला फीफा टूर्नामेंट होगा। श्री गोयल ने यह भी बताया कि भविष्य में भी भारत फीफा के अन्यकार्यक्रमों की मेजबानी करने में गहरी रूचि लेगा। फीफा अंडर-17 विश्वकप 6 अक्टूबर से  28 अक्टूबर 2017 के बीच खेला जाएगा। इसका फाइनल 28 अक्टूबर 2017 को कोलकता के साल्टलेक स्टेडियम में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY