जयपुर। पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रहे स्वर्गीय नवलकिशोर शर्मा के पुत्र और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा की मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं। जयपुर शहर की हवामहल सीट से अपना टिकट कटने के बाद बृजकिशोर शर्मा के परिवार के लगातार विवादास्पद बयानों से कांग्रेस आलाकमान नाराज दिख रहा है। जयपुर के कांग्रेसजनों ने इस संबंध में दिल्ली तक लिखित शिकायतें भी भेजी है।

गौरतलब है कि बृजकिशोर शर्मा जो कि हवामहल से पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर हारे थे। उन्होंने अबकी बार अपना टिकट कटने के बाद खुलेआम कहा कि उनका टिकट काटने वाले कांग्रेस के गद्दार हैं। इसके बाद बृजकिशोर शर्मा ने यह कहकर नया विवाद छेड़ दिया कि उनके पिता नवलकिशोर शर्मा की तो कांग्रेस छोड़ने की भी एकबारगी स्थिति बनी थी। उल्लेखनीय है कि जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष थे तब वे नवलकिशोर शर्मा के रवैये से बहुत आहत थे। अब कांग्रेस पार्टी में चर्चा है कि बृजकिशोर शर्मा ने यह कटु प्रसंग करीब 30 साल बाद क्यों छेड़ा। क्योंकि नवलकिशोर शर्मा को कांग्रेस पार्टी में उनके योगदान के बदले राज्यपाल और एआईसीसी महासचिव के पद से भी बाद में नवाजा गया था।

हवामहल से टिकट कटने के हालात में बृजकिशोर शर्मा के पुत्र आशुतोष शर्मा ने तो बाकायदा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए मीडिया में यहाँ तक कहा कि कांग्रेस को ब्राह्मणों को जवाब देना पड़ेगा। आशुतोष शर्मा का यह विवादित बयान अब बृजकिशोर शर्मा पर भारी पड़ता दिख रहा है। जयपुर शहर के अनेक कांग्रेसजनों ने दिल्ली तक यह बयान कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाया है जिसमें आशुतोष ने यह भी कहा है कि महेश जोशी को टिकट देना भारी पड़ेगा। इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं कि क्या बृजकिशोर शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी महेश जोशी को हराने के लिए बगावत को हवा दे रहे हैं। वहीं उनके पुत्र आशुतोष शर्मा जिन्होंने खुलेआम कहा कि ‘ कांग्रेस को ब्राह्मणों को जवाब देना पड़ेगा। उनके इस विवादास्पद बयान की भी गहरी आलोचना हो रही है।

कांग्रेस पार्टी में पूछा जा रहा है कि क्या आशुतोष शर्मा पूरे प्रदेश के ब्राह्मणों को कांग्रेस के खिलाफ भड़का रहे हैं। हालांकि आशुतोष शर्मा के इस बयान को किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया । प्रदेश के कुछ ब्राह्मण संगठनों ने तो बाकायदा बृजकिशोर शर्मा के परिवार के इस रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज को पूर्व शिक्षा मंत्री का परिवार अपने स्वार्थ की राजनीति में नहीं घसीटे । ब्राह्मण युवा फोरम से जुड़े डॉ.जयकुमार शर्मा ने कहा कि जब बृजकिशोर शर्मा शिक्षा मंत्री थे उन्होंने ब्राह्मण समाज का कोई भला नहीं किया। हवामहल विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस नेता और मुस्लिम समाज में गहरी पैठ रखने वाले हाजी जमशेद खान एडवोकेट ने भी आशुतोष शर्मा के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आशुतोष शर्मा को कांग्रेस से जवाब मांगने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वे कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता ही नहीं हैं । इसके अलावा उनके परिवार को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है, वहीं नवलकिशोर शर्मा जो कि गांधीवादी नेता थे, उनके परिजन अब चुनाव की घड़ी में कांग्रेस के लिए गलतबयानी कर रहे हैं जो शोभनीय आचरण नहीं है । उन्होंने आशुतोष शर्मा से पूछा है कि कांग्रेस पार्टी या गांधीवादी मूल्यों के लिए उनका अपना योगदान कितना रहा है, इसका भी खुलासा करें।

LEAVE A REPLY