PM Narendra Modi to keep refinery shield at Barmer

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में ‘‘शून्य से शिखर तक’’ भाजपा के उदय का श्रेय आज अपनी पार्टी के विकास के ‘‘ठोस’’ एजेंडे और अपने संगठन की मजबूती को दिया। त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनावों की जीत के बाद किए गए कई ट्वीट में मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा की जीत कोई साधारण चुनावी जीत नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘विकास के ठोस एजेंडे और हमारे संगठन की मजबूती के कारण शून्य से शिखर तक का यह सफर संभव हुआ है।

सालों तक जमीनी स्तर पर लगातार काम करने के लिए मैं भाजपा के हर कार्यकर्ता के आगे शीश झुकाता हूं।’’ मोदी ने यह भी कहा कि लोग राजग सरकार के सकारात्मक एवं विकासोन्मुखी एजेंडे में विश्वास जता रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के पास नकारात्मक, अवरोध पैदा करने वाली और लोगों से कटी हुई किसी तरह की राजनीति के लिए समय या सम्मान नहीं है।’’

त्रिपुरा में जीत पर मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘यह प्रचंड बल एवं धमकी पर लोकतंत्र की जीत है। आज भय पर शांति एवं अहिंसा की जीत हुई है। हम त्रिपुरा को वह सुशासन देंगे जिसका वह हकदार है।’’ भाजपा एवं इसकी सहयोगी पार्टियों का समर्थन करने पर मोदी ने नगालैंड के लोगों का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नगालैंड में अपनी बहनों और भाइयों को आश्वस्त करता हूं कि हम नगालैंड की प्रगति एवं समृद्धि के लिए काम करना जारी रखेंगे। मैं भाजपा की स्थानीय इकाई के अथक कार्य की सराहना करता हूं।’’ मोदी ने कहा कि मेघालय का विकास उनकी सरकार के लिए बेहद अहम है।

LEAVE A REPLY