surrendered

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आज एक नाटकीय घटनाक्रम में हत्या के एक आरोपी ने वकील का चोगा पहने हुए अदालत में पहुंच कर समर्पण किया। ऐसा लगता है कि उसने वकील का चोगा इसलिए पहना ताकि वह गिरफ्तार हुए बिना अदालत में प्रवेश कर सके। मुख्य न्यायिक मजिस्टेट गोपाल तिवारी ने रुचिन कात को जेल भेज दिया और आगे की सुनवाई के लिये उसे 25 नवंबर को सत्र न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया।

जिले के डात्याना गांव में कात के खिलाफ साल 2013 में हत्या के मामले में आरोपपत्र दाखिल हुआ था। उल्लेखनीय है कि साल 2015 में गैंगस्टर विजय त्यागी की हत्या के मामले में गोली चलाने वाला सागर मलिक वकील का चोगा पहनकर ही अदालत कक्ष पहुंचा था और उसे गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY