जयपुर। जयपुर में आज कर्फ्यू के दौरान ढ़ील दी गई। जिससे घरों में बंद लोगों को राहत मिली और वे अपने जरूरी कामकाज निपटाने और घर में राशन का जुगाड़ करने को निकल पड़े। किसी को डॉक्टर के पास जाना है, किसी को आॅफिस, किसी बाहर जाना है वगैरह-वगैहर। कर्फ्यू के कारण बहुत से और भी काम है जो हो नहीं पाए और लोग राह देख रहे थे की कब कर्फ्यू में ढील दी जाए और वे अपना ये जरूरी काम निपटाए। जी हां। कर्फ्यू में कई लोग ऐसे भी थे जिनकी शादी इस कर्फ्य के कारण अटकी हुई थी। प्रशासन ने जैसे ही कर्फ्यू में ढील दी । इस दौरान दो शादियां भी सम्भव हो सकीं। इस ढील का फायदा उठाते हुए निकाह के बाद एक दूल्हा अपनी दुल्हन को ले आया, वहीं दूसरा दूल्हा अपनी दुल्हन लेने के लिए दूसरे शहर के लिए निकल पाया। इसके अलावा लोगों ने दूध, दवाई और किराना का सामान लेने के लिए बाजार का रूख किया। कर्फ्यू प्रभावित इलाकों में अब्दुल हक और अब्दुल सोहेल की शादी थी। कर्फ्यू में ढील होते ही दोनों की बारात पहाडगंज से रामगंज इलाके में फुटा खुर्रा आई थी।
दो घंटे में ही जल्दी से बारात ले जाकर निकाह करवाया गया।कर्फ्यू में ढील मिली तो इमरान भी शादी के लिए निकाल पाया और दौसा के लिए रवाना हुआ। लेकिन कर्फ्यू में मिली ढील से निकाह मुकम्मल हो सका। जानकारी के मुताबिक ढील के कारण ही दूल्हे इमरान का शादी के लिए दौसा पहुंचना सम्भव हुआ।कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग बाहर आ निकले और उन्होंने जरूरत का सामान खरीद रहे हैं। बाजारों में एक बार फिर से चहल पहल देखने को मिली।अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। कर्फ्यू में ढील मिलते ही कई लोग खरीदारी करने आए तो कुछ बाजारों में घूमने निकल पड़े।