एम्सटर्डम। एजेक्स एम्सटर्डम और टोटेनहम हॉटस्पर के बीच कोलंबियाई डिफेंडर डेविनसन सांचेज के स्थानांतरण के लिए सौदा तय हो गया है। टोटेनहम ने सांचेज के साथ करार के लिए 4 करोड़ यूरो (4.7 करोड़ डॉलर) की राशि एजेक्स को दी। एजेक्स के लिए उसके किसी खिलाड़ी के स्थानांतरण की यह अब तक सबसे बड़ी रकम है। सांचेज का एजेक्स के साथ करार 2021 तक था।
कोलंबिया के 21 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पिछले साल ही एटलेटिको नेशनल से निकलकर एजेक्स में शामिल हुए थे। एजेक्स क्लब में सांचेज मुख्य खिलाड़ियों में शुमार थे। हालांकि, खराब फॉर्म के कारण वह क्लब के पिछले दो मैचों में शामिल नहीं हो पाए थे।

LEAVE A REPLY