लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले के एक वाहन से कुचल जाने से एक बच्चे की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का ऐलान किया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मंत्री राजभर का काफिला कल गोंडा के जिले के कर्नलगंज क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी कारवां में शामिल एक वाहन के नीचे एक बच्चा आ गया, जिसकी कुचलकर मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर दुख जताते हुए पीड़ित परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया। योगी ने पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई है। साथ ही उन्हें इस घटना के दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी है।