Trump

नई दिल्ली। अमेरिका को सुरक्षित बनाने व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को देश में आने से रोकने के लिए इमीग्रेशन बैन का फैसला राष्ट्र हित में है। इसका बेहतर प्रभाव भी देखने को मिला। जहां जन सुरक्षा, सीमा सुरक्षा या आव्रजन प्रणाली को खतरे में डालने वाले 680 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया। यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाड़ा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही। ट्रंप ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो वायदे किए। उन्हें पूरा किया जाएगा। यह भी एक चुनावी वादा था जिससे अमेरिकी आवाम खुश है। जो लोग पकड़ में आए उनका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इनमें 75 फीसदी ऐसे लोग बाहरी देशों से आए अपराधी है। इन पर जनसंहार, यौन उत्पीडऩ, नशीले पदार्थों की तस्करी हथियार संबंधी आरोप लगे हैं। इस तरह के अभियानों को नियमित रुप से अंजाम दिया जाएगा। जिन समस्याओं को लेकर देश जूझ रहा है। उन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए अमेरिकी प्रशासन स्तर पर नीतियों का पालन करेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए चीजें अच्छी हो। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा। गलत लोगों व चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY