The effort of Chief Minister Vasundhara will be for 120 days, the purchase of urad-moong in Rajasthan

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के प्रयासों से केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने राजस्थान में खरीफ सीजन-2017 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1,31,600 मीट्रिक टन उड़द की खरीद करने तथा उड़द और मूंग की खरीद का समय बढ़ाकर 120 दिन करने के आदेश जारी किए हैं। इस विषय में केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के निदेशक (एमपीएस) ने भारतीय खाद्य निगम, नैफेड और लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफएसी) को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।
राजे ने बारां में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में उड़द और मंूंग की खरीद की समय सीमा बढ़ाये जाने की घोषणा की थी।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पत्र लिखकर केन्द्रीय कृषि मंत्रालय से आग्रह किया था कि खरीफ सीजन-2017 में समर्थन मूल्य योजना के तहत न्यूनमत समर्थन मूल्य पर उड़द और मूंग की खरीद का समय बढ़ाया जाए। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने इस मांग को स्वीकार करते हुए राजस्थान के लिए उड़द खरीद की मात्रा को बढ़ाकर 1 लाख 31 हजार 600 मीट्रिक टन कर दिया है। साथ ही उड़द और मूंग की खरीद की समय सीमा 29 सितम्बर, 2017 से 120 दिन तक बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY