Sachin Pilot
PCC chief Sachin Pilot, Robert Vadra, ground scam, CBI probe, abuse

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज उत्तर प्रदेश के अमेठी के तेलोही में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। पायलट ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास की निरन्तरता के लिए आवश्यक है कि कांग्रेस-सपा गठबंधन को विजयी बनाकर जनता के हितों का संरक्षण किया जाए।  भाजपा के लोग विभाजन की राजनीति करते हैं. गत् दिनों प्रधानमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस प्रकार के बयान दिये हैं, वह भाजपा की फूट डालो और राज करो की नीति का परिचायक है। उन्होंने कहा कि विकास भेदभाव के आधार पर नहीं होता, विकास समग्र सोच के साथ ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखण्डता के लिए जरूरी है कि फासीवादी ताकतों को नकार कर आधुनिक व समावेशी विचारधारा को फिर अवसर देकर उत्तर प्रदेश के विकास को सुनिश्चित किया जाए। केन्द्र की भाजपा सरकार का आधा कार्यकाल बीत चुका है, परन्तु जो सपने भाजपा ने चुनाव से पूर्व दिखाए थे, वह तो पूरे नहीं हुए बल्कि जनता पर नोटबंदी जैसे निरंकुश फैसले थोपकर पूरी अर्थव्यवस्था को चौपट करने का काम किया गया है। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में आकर दावा कर रहे हैं कि किसानों का ऋण माफ करेंगे जो चुनावी जुमला ही साबित होगा. क्योंकि उनकी मंशा किसानों को राहत देने की होती तो इसे उन्हें अब तक पूरा कर देना चाहिए था। भाजपा की सरकार बनने के बाद से अपराध, मॅंहगाई व भ्रष्टाचार बेकाबू हो गये हंैं।

LEAVE A REPLY