Student cheating on the name of online shopping

झालावाड़। भाई का परिचित बन कर उसके लिए रुपए ट्रांसफर कराने युवती को लिंक भेज कर ₹50 हजार की ऑनलाइन ठगी गई संपूर्ण राशि साइबर सेल द्वारा रिकवर करवाकर साडे 3 महीने के बाद पुनः पीड़िता के बैंक खाते में रिफंड करवा दी गई है। झालावाड एसपी मोनिका सेन ने बताया कि शहर निवासी उर्मिला जाटव नाम की युवती ने 4 जनवरी को एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि उसका मिनी सचिवालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाता है।
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हेतु वह फोनपे का उपयोग करती है। उसके मोबाइल पर 3 जनवरी को अज्ञात नंबर से आये कॉल में अपने आप को उसके भाई का परिचित बता कर भाई के लिए रुपए ट्रांसफर करने के लिए एक लिंक भेजा। भेजे गए लिंक पर क्लिक करने पर दो बार 25-25 हजार की राशि निकल गई। बाद में उसे ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड का अहसास हुआ।
एसपी सेन ने बताया कि युवती से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा के निर्देशन में साइबर सेल से हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र व कॉन्स्टेबल अजय कुमार की टीम गठित की गई। टीम ने पीड़िता के द्वारा उपलब्ध कराएं बैंक स्टेटमेंट व फोनपे ट्रांजैक्शन स्क्रीनशॉट का विश्लेषण कर संबंधित एजेंसी से निरंतर संपर्क रखा। करीब साढे 3 महीने के बाद एजेंसी द्वारा पीड़ित युवती के खाते में संपूर्ण राशि रिफंड कर दी गई है।

LEAVE A REPLY