नई दिल्ली। बांग्लादेश की मशहूर मॉडल रिजिला बिनटे सोमवार को अपने पति के साथ लाइव चेट करते-करते ऐसा कदम उठा लिया। जिसको देख उसका पति भी एकाएक सन्न रह गया। ढाका निवासी 22 वर्षीय मॉडल रिजिला बिनटे ने पति इमरुल हसन के साथ लाइव चैट करते करते ही फंदे से झूल गई।

मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी अबू बकर सिद्दीकी ने बताया कि इस सुसाइड की प्रारंभिक वजह अपनी शादीशुदा जिदंगी में चल रहे तनाव का होना सामने आ रही है। सोमवार की दोपहर 2 बजे उसे अपने घर में फांसी लगा ली। बाद में उसे बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मरने से पहले रिजिला अपने पति हसन के साथ लाइव चैट पर बात कर रही थीं।

रिजिला और हसन की एक 3 साल की बेटी भी है। जो घटना के समय अपने दादा-दादी के पास थीं। रिजिला अपने वैवाहिक जीवन को लेकर खुश नहीं थी। जिससे उसने यह कदम उठाया। रिजिला द्वारा सुसाइड करने की जानकारी मिलने पर लोगों ने जब कमरे के दरवाजे को धक्का मारकर खोला तो उसकी बॉडी पंखे से झूल रही थी।

LEAVE A REPLY