मुम्बई। ब्रिटेन की लाइफ स्टाइल ब्रांड जो मैलोन लंदन ने आखिरकार अब भारत के बाजारों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने मुम्बई में गुरुवार को अपनी बुटीक लांच कर दी है। यह बुटीक पल्लादियम (मुंबई) में खोला गया।

बता दें जो मैलोन लंदन में ब्रिटिश लक्जरी और स्टाइल का एक प्रतीक है। इसकी स्थापना वर्ष 1994 में ब्रिटिश इत्र व्यावसायी लेस्ले मैलोन द्वारा की गई थी। वर्ष 1999 में एस्टी लॉडर ने इसका अधिग्रहण कर लिया था। एस्टी लॉडर कंपनीज इंडिया के महाप्रबंधक रोहन वैजीरल्ली ने बताया कि भारत में इसे लांच करने को लेकर हम बेहद रोमांचित है। एक ऐसा देश जो इतिहास, ऊर्जा और सुगंध के सच्चे प्यार से भरा हुआ है।

LEAVE A REPLY