जयपुर। राजस्थान के स्थापित फैशन शोज में शामिल जयपुर कोट्योर शो अपने 5वें सीजन के साथ गुलाबी नगर में फैषन, ग्लैमर और क्रिएटिविटी की रंगत बिखेरने आ रहा है। 23 से 24 फरवरी 2018 को सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो परिसर में होने वाले इस भव्य फैशन शो में देश भर से 18 फैशन डिजाइनर्स अपना कलेक्शन शोकेस करेंगे, वहीं 5 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, 15 से अधिक मिस इण्डिया फेम मॉडल्स के अलावा एलीट मिस राजस्थान की मॉडल्स रैम्प पर कैटवॉक कर फैशन के जलवे बिखेरेगीं। मंगलवार को फोर्ट किचन एण्ड बैंक्वेट्स में आयोजित की गई जयपुर कोट्योर शो की फर्स्ट लुक लॉन्च सेरेमनी में मॉडल्स ने शो के पार्टिसिपेटिंग फैषन डिजाइनर्स दामन बाय मोहित फलोड़ और प्रतीक जेठवानी के कलेक्शन की झलक प्रदर्षित की। इस अवसर पर जयपुर कोट्योर शो के डायरेक्टर गौरव गौड़, दीपक नाहर, स्विश इन के सीईओ महावीर प्रताप शर्मा, एनएस पब्लिसिटी से जे.डी. माहेश्वरी, मैपल प्रोडक्शन्स की डायरेक्टर स्वीटी सोनी व अजीत सोनी, फैशन लेबल फ्यूशिया की डिजाइनर रिद्धिमा गोधा सहित फैषन जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं।
फैशन डिजाइनर दामन बाय मोहित फलोड़ ने बताया कि जयपुर कोट्योर शो में वे समर-स्प्रिंग वैडिंग और कॉकटेल कलेक्शन शोकेस करने जा रहे हैं, जिसमें 16 डिजाइनर ड्रेसेज शामिल हैं। डस्की और मीडियम ब्राइट कलर्स में गर्ल्स और वीमन्स के लिए डिजाइन किए गए इन गारमेंट्स में मोहित फलोड़ ने कट्स पर फोकस करते हुए गाउन्स, डेज्प्स और शॉर्ट आउटफिट्स बनाए हैं, वहीं उनके मैन्सवीयर कलेक्शन में शेरवानी, कोट्स, इण्डो-वेस्टर्न गारमेंट्स शामिल हैं, जिन्हें उन्होंने यंगस्टर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। जयपुर कोट्योर शो में बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी मोहित फलोड़ के लिए बतौर शो स्टॉपर रैम्प पर कैटवॉक करेगीं। फैशन डिजाइनर प्रतीक जेठवानी ने बताया कि स्वरोवस्की पर आधारित कलेक्षन स्वरोवस्की स्पैक्टिकल में मल्टीपल हैण्डवर्क का प्रयोग करते हुए उन्होंने 15 गारमेंट्स तैयार किए हैं, जिन्हें जयपुर कोट्योर शो में प्रदर्षित किया जाएगा। जॉर्जेट, नेट, वैलवेट आदि फैब्रिक्स पर ब्राइट विद् पेस्टल कलर्स का उपयोग करते हुए प्रतीक जेठवानी ने इण्डियन एथनिक वीयर्स जैसे कि लहंगा, ड्रेप्ड साड़ीज, गाउन्स आदि का कॉम्बीनेशन पेष करने की योजना बनाई है। इस कलेक्षन में स्वरोवस्की के साथ ही जरदोजी का हैण्डवर्क खास रहेगा।