-मैदान की सीमा में पहुंचते ही समाज के सारे बंधन खत्म हो जाते है – कर्नल राज्यवर्धन।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में रविवार 15 जनवरी को कबड्डी (पुरूष वर्ग) प्रथम चरण के मुकाबले हुए। जयपुर महाखेल में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कर्नल राज्यवर्धन फुलेरा और जाहोता खेल मैदान पर पहुंचे।
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने बहुत शानदार और गहरी बात कही कि ’’जो खेलेगा वो खिलेगा’’, यानी जीवन में बहुत सारी बातें ऐसी है जो हम खेल मैदान में सीखते है। खेल मैदान की सीमा में पहुंचते ही समाज के सारे बंधन खत्म हो जाते है। मैदान में खिलाड़ी टीम के साथ मिलकर लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास करता है। खिलाड़ी जीवन में कभी हार नहीं मानता, खेल सभी को साथ लेकर चलना सिखाते है, साथ ही खेलों से शरीर और मस्तिष्क दोनो स्वस्थ रहतें है।
जयपुर महाखेल आयोजन समिति ने बताया आज रविवार को जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के 32 में से 22 खेल मैदानों पर कबड्डी के 264 रोचक मुकाबले हुए। शेष 10 मैदानों पर 17, 19 और 20 जनवरी को कबड्डी के होंगे मुकाबले। प्रत्येक खेल मैदान से विजेता चार-चार टीमें विधानसभा स्तर पर खेलेगी। विधानसभा स्तर पर पुरूष वर्ग के मुकाबले 22 जनवरी को खेले जाऐंगे, महिला वर्ग में प्रथम चरण के मुकाबले शनिवार 21 जनवरी को होंगे।
गौरतलब है कि जयपुर महाखेल को लेकर हमेशा से ही जयपुर ग्रामीण की जनता और युवाओं में काफी उत्साह रहता है इस बार भी युवा जोश के साथ इसमें बढ़-चढ कर हिस्सा ले रहें है, ग्रामीण जनता ने स्वयं ही जेसीबी और ट्रेक्टर लगाकर मैदानों में मिट्टी डलवाई और इसे खेलों के अनुरूप बनाया, काफी सारे वालिंटयर खेल व्यवस्था को देख रहें है।