जयपुर। केरल में मूसलाधार बारिश का दौर अभी जारी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से केरल में बाढ़ आ गई है। बाढ़ व बारिश से सवा तीन सौ लोगों की मौत हो चुकी है। सेना, पुलिस और प्रशासन बाढ़ राहत व बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। हालांकि लगातार हो रही बारिश अब थमने लगी है, साथ ही बारिश का जमा पानी भी कम होने लगा है।
इससे लोगों को बाढ़ से राहत की उम्मीदें है। केरल के आधा दर्जन जिलों में पानी कम होने लगा है। इससे बचाव व राहत कार्य भी तेजी से होने लगे हैं। हालांकि बाढ़ से केरल में काफी नुकसान पहुंचा है। करीब चार-पांच लाख लोग बेघर हो गए हैं, साथ ही फसलें तबाह हो गई है। केरल की सत्तर फीसदी जमीन पर पानी ही पानी दिख रहा है।
सरकार और सेना लोगों को बचाने में लगे है। केरल में एक सौ साल बाद ऐसी मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कहर सामने आया है। सौ साल का बारिश रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लाखों लोग बेघर हो गए हैं। हालांकि सरकार व प्रशासन बचाव कार्यों में लगा हुआ है। केरल सरकार ने देश-दुनिया से मदद मांगी है। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी केरल जाकर बाढ़ से हुए नुकसान और बचाव कार्यों की जायजा लिया है।