– जयपुर के मानसरोवर में युवक की हत्या कर जलाकर मारने के मामले में दोस्त ही निकला हत्यारा
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में थाने से कुछ दूरी पर एक युवक की हत्या करने और उस पर पेट्रोल छिड़कर जलाकर मारने वाला हत्यारा उसका दोस्त ही निकला है। हत्यारा दोस्त की पत्नी पर बुरी नजर रखता था। इसलिए बाधक बन रहे दोस्त को रास्ते से हटा दिया। पुलिस को अंदेशा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक कमल राय की हत्या की गई है। हालांकि कमल की पत्नी से पूछताछ के बाद ही इसका कुछ खुलासा हो सकता है। जयपुर पुलिस ने इस सननसीखेज मर्डर का खुलासा करते हुए हत्यारे दोस्त राजू को अरेस्ट किया है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने राजू की गिरफ्तारी के बारे में बताया। हत्यारे राजू को पुलिस ने जोधपुर से धरा है। पूछताछ में राजू ने बयान दिया है कि वह और कमल डेढ़ दो साल पहले ही दोस्त बने हैं। राजू की पत्नी से अनबन होने के कारण उसे छोड़ चुकी है। कमल के घर राजू का आना-जाना रहता था। उसकी कमल की पत्नी पर बुरी नजर थी। हालांकि कमल की पत्नी भी उसके सम्पर्क में थी या नहीं, यह उससे पूछताछ के बाद ही पता लग पाएगा। राजू ने बयान दिया है कि कमल अपनी पत्नी व बच्चों को बंगाल भेजने की सोच रहा था।

राजू चाह रहा था कि कमल ऐसा नहीं कर पाए। जब बात नहीं बनी तो उसने कमल की हत्या का षड्यंत्र रचा और फिर उसे शिप्रा पथ थाने के सामने देर रात खाली खुले मैदान में ले गया, जहां पहले दोनों ने शराब पी। फिर मौका पाकर उसने कमल के सिर पर लोहे का सरिया मारकर लहुलूहान कर दिया। मौत होने पर उसकी पहचान नहीं हो सके, उस पर बोतल में लाए पेट्रोल को उसके शरीर पर डालकर आग लगा दी। सुबह जब लोग घूमने आए तो जली हुई लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। थाने के सामने युवक को जलाकर मारने की घटना ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया। इस मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नर ने थाने के कुछ पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया। निलंबित थानेदार गोदारा ने ही हत्यारे राजू को जोधपुर से धरा है।

LEAVE A REPLY