जयपुर। चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनडीटी सेल ने भ्रूण लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। सेल के अफसरों ने गिरोह में शामिल एक चिकित्सक, नर्स और एक दलाल को पकड़ा है। इस गिरोह के राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में बड़ा नेटवर्क बताया जा रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों के भ्रूण लिंग की जांच की बात सामने आई है। गिरोह ने जांच का सेंटर पंजाब के मुक्तसर में बना रखा था। पीसीपीएनडीटी सेल ने भ्रूण लिंग जांच की मशीनों को जब्त कर लिया है। पंजाब से सटे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में इस गिरोह के लोग ज्यादा सक्रिय थे। भ्रूण लिंग जांच के लिए उत्सुक दम्पत्तियों से सम्पर्क करके उन्हें पंजाब में जांच सेंटर लेकर जाते थे और वहां जांच करके बताते थे कि पत्नी के गर्भ में बच्चा है या बच्ची।

पीसीपीएनडीटी सेल के निदेशक नवीन जैन के मुताबिक, शिकायत के बाद इस गिरोह के लोगों पर नजर रखी गई और शिकायत सही पाए जाने पर इन्हें पकड़ा गया। आज इन्हें कोर्ट में पेश करके रिमाण्ड पर लिया गया है। सेल अफसरों ने गिरोह की महिला दलाल सुखवंत कौर से सम्पर्क किया, जो नर्स है और उसका पति राजेन्द्र सिंह भी इस गिरोह से जुड़ा हुआ था। दोनों को विश्वास में लेकर परिचित महिला के भ्रूण जांच का झांसा दिया गया। दोनों ने जांच के लिए उसने पचास हजार रुपए मांगे और अबोर्शन के लिए अलग से पैसे की बात कही। सौदा तय होने पर वे उन्हें पंजाब स्थित जांच सेन्टर ले गए, जहां टीम ने दबिश देकर चिकित्सक, नर्स और नर्स के पति को अरेस्ट कर लिया।

LEAVE A REPLY