जयपुर. 22 साल की युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने बदमाशों की कार की पहचान कर ली है। सोशल मीडिया पर कार के वीडियो डालकर लोगों ने जानकारी ली जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ युवती ने कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि अचानक एक सफेद कार पीछे से आई। उसमें सवार युवकों ने जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश की। विरोध किया तो गाड़ी के दरवाजे से सिर पर मारा। इतना मारा की उसके दो दांत टूट गए। आंख और गले पर जगह-जगह से नोंच दिया। मैं 4 साल से राजस्थान यूनिवर्सिटी से नॉन कॉलेज इकॉनोमिक्स की पढ़ाई कर रही हूं। जामडोली के पास हॉस्टल में रहती हूं। शनिवार सुबह करीब 8 बजे हॉस्टल लाइब्रेरी गई थी। शाम करीब 6.40 बजे लाइब्रेरी से वापस हॉस्टल जाने के लिए निकली। इस दौरान आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी के मैन गेट के पास बीच रास्ते में एक सफेद रंग की कार दिखी। ड्राइवर ने सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी। मैं होस्टल की तरफ चलने लगीं। 100 मीटर ही चली थी कि दो युवक दौड़ते हुए आए। पीछे-पीछे कार भी आ गई। इस दौरान एक लड़के ने पीछे से मेरा मूंह बंद कर दिया। मैंने भी हाथ काट लिया। दोनों बदमाश लोकल भाषा में बोल रहे थे। एक ने कहा यार याने को काट लियो। फिर दोनों मुझे पीटने लगे। मैंने ने बचने की कोशिश की तो गाड़ी में डालने लगे। इस बीच मैंने एक लड़के का पैर पकड़ लिया। बदमाश गाड़ी के गेट से मेरे सिर पर मारने लगा। मेरे सिर से खून निकलने लगा, लेकिन इसके बाद भी वो नहीं रुके। मेरे दो दांत भी टूट गए। दोनों हाथों में निशान पड़ गए। हाथ, चेहरे और गले को जगह-जगह से नोंच दिया। इसके बाद बदमाशों ने मेरा बैग ले लिया। उसमें किताबें और पर्स था। पर्स में आधार कार्ड, दो एटीएम थे। पर्स में ही नाक की सोने की बाली और पासपोर्ट साईज फोटो थे। नीले रंग की शर्ट पहने एक युवक ने मुंह बंद कर दिया। मैं चिल्लाई लेकिन आसपास कोई नहीं था। मुझे चिल्लाता देख बदमाश जामडोली की तरफ भाग गए। घटना स्थल से हॉस्टल 500 मीटर दूर था। किसी तरह हॉस्टल पहुंची। फिर साथी अस्पताल ले गए। घटना के बाद सोमवार को समाज कल्याण के अधिकारियों सहित पुलिस अधिकारी भी महिला हॉस्टल में छात्राओं से मिलने पहुंचे। छात्राओं को आश्वासन दिया। हालांकि बदमाश अभी तक नहीं पकड़े गए। इसे लेकर भी छात्राएं खासी परेशान हैं। एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश ने बताया कि कानोता वाली घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज कार के फुटेज जारी किए गए हैं। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। लोगों से भी अपील की गई है कि इस तरीके की कार अगर किसी को दिखाई देती है तो वह पुलिस से संपर्क करें। घटना दोबारा न हो इसके लिए हॉस्टल के आसपास पुलिस की मौजूदगी को बढ़ा दिया गया है। साथ ही सीसीटीवी लगाने के लिए भी हॉस्टल को लिखा गया है।

LEAVE A REPLY