नई दिल्ली। केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। भारत सरकार केन्द्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है। केन्द्र के पचास लाख कर्मियों व 58 लाख पेंशनभोगियों के लिए दो से चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी घोषणा हो सकती है। हालांकि श्रमिक यूनियन इससे खुश नहीं बताई जाती है। कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एंपलॉइज के अध्यक्ष के.के.एन. कुट्टी ने कहा, कि केंद्र सरकार के सहमति वाले फार्मूला से हंगाई भत्ता वृद्धि दो प्रतिशत होगी। यह एक जनवरी, 2017 से लागू होगी। उन्होंने कहा कि जींस कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई है, इसे लेकर श्रम विभाग और कृषि मंत्रालय मे विवाद है। खुदरा मुद्रास्फ ीति के 12 माह के औसत के आधार पर करता है। सरकार दशमलव बिंदु के बाद मूल्यवृद्धि पर विचार नहीं करता। तीन फीसदी मूल्यवृद्धि होने पर भी सरकार सिर्फ दो फीसदी डीए बढ़ा रही है।
– जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।