जयपुर। गुर्जर आरक्षण समझौते को लेकर मंगलवार सुबह जयपुर में केबिनेट सब कमेटी के मंत्रियों और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेताओं के बीच बैठक हुई। इसमें सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच हुए समझौते बिन्दुओं पर चर्चा हुई। पांच फीसदी गुर्जर आरक्षण की क्रियान्विति, सरकारी भर्तियों में गुर्जर समेत पांच जातियों के लिए पांच फीसदी पद खाली रखने, देवनारायण बोर्ड में लंबित बजट को चालू करवाने,हॉस्टल निर्माण के लिए बजट देने, गुर्जर बहुल क्षेत्रों के विकास कार्यों पर मंथन हुआ।
ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में केबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी, हेम सिंह भडाणा, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला, हिम्मत सिंह समेत अन्य गुर्जर नेता व आला अफसर मौजूद रहे।