जयपुर। राज्य सरकार द्वारा बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने एवं किसान कल्याण के लिए विद्युत पैकेज के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे जी एवं माननीय ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र राणावत जी का बहुत-बहुत आभार जताया हैं। भाजपानीत सरकारें सदैव किसान हितैषी निर्णय लेती हैं आज का दिन भी यही चरितार्थ कर रहा हैं। कांग्रेस शासन काल के निर्णय के अनुसार नियामक आयोग द्वारा बिजली दर निर्धारण के प्रति वर्ष के नियम के आधार पर सितम्बर 2016 में विद्युत दरें बढ़ाई गई थी, उन बढ़ी हुई दरों को आज राज्य सरकार ने किसानों के हित में वापस ले लिया हैं। साथ ही किसानों द्वारा बढ़ी हुई दरों पर जमा कराई गई राशि को भी आगामी बिलों में समायोजित करने का निर्णय भी ऐतिहासिक एवं प्रशंसनीय हैं। पूनियां ने बताया हैं कि राज्य सरकार ने आज विद्युत पैकेज की भी घोषणा की हैं। किसानों को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने के लिए यह विद्युत पैकेज राजस्थान के किसानों के लिए वरदान साबित होगा। विद्युत पैकेज में जिस प्रकार कृषि कनेक्शनों के स्थानान्तरण, वी.सी.आर. में सिविल लाईबिलिटी की अवधि दो माह करना, वी0सी0आर0 में समझौता राशि को 2000/- से कम कर 1000/- प्रति हाॅर्स पावर करना, जिला स्तर पर वी.सी.आर. माॅनिटरिंग कमेटी गठन का निर्णय और किसान द्वारा समय पर मांग पत्र जमा नहीं कराने को दरकिनार करते हुए उन्हें एक ओर अवसर प्रदान करने का निर्णय साहसिक, दूरगामी और काबिले तारीफ हैं।यह विद्युत पैकेज राजस्थान के किसानों के जीवन को खुशहाल बनायेगा और खेत खलियान की समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

LEAVE A REPLY