Rain
Chennai: A man runs for safety as an uprooted tree blocks the road during heavy rainfall triggered by Cyclone Vardah in Chennai on Monday. PTI Photo (PTI12_12_2016_000155B)

जयपुर। सीकर में तेज बारिश से एक पानी ढह गया, जिसके मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई। समय रहते महिला निकलने से वे बच गई। मकान में दबने से आधा दर्जन गाय-भैंस भी मर गई। सीकर में लगातार बरसात का असर गणेश्वर व उसके आस-पास के इलाकों में भी देखने को मिला। लगातार बरसात होने से रात में चीपलाट पंचायत के ढाणी लादिया मोड़ स्थित मकान की पट्टियां अचानक टूटकर गिर पड़ीं, जिससे मकान में सो रही निशा देवी मलबे में दब गई। मलबे में दबने से निशा की मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान उसके समीप ही सो रही दो अन्य महिलाओं ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। बाद में मंगलवार की सुबह एक बार फिर बचाव कार्य शुरू किया, तो निशा देवी मलबे में दबी मिली। लोगों ने उसे बाहर निकाला तो पुलिस ने उसका शव थोई स्थित सीएचसी में रखवा दिया।

LEAVE A REPLY