धौलपुर. बारिश के कारण ढहे मकान में पूरा परिवार दब गया। हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं, एक महिला और बच्ची घायल हो गए। देर रात हुए हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। अंधेरा होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मामला धौलपुर के मनियां कस्बे में मंगलवार रात करीब ढाई बजे हुआ। थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि प्रमोद पुत्र हरबिलास निवासी कैलाश पुरा अपनी पत्नी सोनम (35) और 5 बच्चों के साथ मनियां कस्बे में किराए के मकान में रहता है, जो हलवाई का काम करता है। मंगलवार रात को वह कस्बे में ही कहीं काम पर गया। घर में उसकी पत्नी और बच्चे सो रहे थे। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मकान का एक हिस्सा जमीन के अंदर धंसा हुआ था और रात को अचानक एक मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। स्थानीय लोगों बताया कि इस पूरे इलाके में इस सीजन काफी बारिश हुई है। इस कारण यहां जगह-जगह जलजमाव है और मकानों पर खतरा बना हुआ है। रात करीब 2.30 बजे पड़ोस में रहने वाले युवक ने मकान गिरने की सूचना दी तो मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से मलबे में दबी महिला और बच्चों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। मलबे में दबने के कारण 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला और बड़ी बेटी पूजा (8) का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में सायना (5), मोटी (3), फिजा (2) और गोविंद (4 माह) की मौत हो गई, जिनके शव को मनियां अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
देर रात को अचानक मकान गिरने की आवाज से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम और एडिशनल एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। उधर एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर अस्पताल पहुंचे और भर्ती घायलों से हादसे की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को घायलों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। परिवार के मुखिया प्रमोद ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से उनके मकान का हिस्सा जमीन के अंदर धंस गया था। पीड़ित पिता ने बताया कि शादी के बाद उसके चार बेटियों के बाद 4 महीने पहले एक बेटा हुआ था। इस हादसे ने उनकी खुशियों को छीन लिया। मलबे में दबने से 3 बेटियों और बेटे की मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर हुए मनियां में 4 मासूमों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को अति शीघ्र और यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।

LEAVE A REPLY