नई दिल्ली। अगर आपकी किसी महिला के साथ मित्रता है तो पहले एक बार उसे भली प्रकार से परख लें, यहां तक की उसके सैक्चुअल स्टेट्स को अच्छी प्रकार से जान लें। अन्यथा कहीं आप भी अमेरिका के बिलॉक्सी निवासी और नौसेना के एक पूर्व अफसर की तरह किसी घटना से पीडि़त न हो जाए और आपको एक गलत उठाना पड़े।

दरअसल बिलॉक्सी निवासी यह पूर्व अफसर एक महिला को जानता था। लेकिन सेक्स करने के बाद उसे पता चला कि यह महिला तो असल में एक ट्रांसजेंडर है। इस बात पर उसे इतना गुस्सा आया कि उसने उस महिला को 119 मर्तबा चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के आरोपी 21 वर्षीय ड्वान्या हिकरसन को पता चला कि जिसे वह महिला समझ रहा था, वह जन्म के समय पुरुष था। एक ऑपरेशन कराने के बाद वह महिला बना था। यह बात 25 साल की डी-वीगम ने खुद ही हिकरसन को यह बात बताई। जब हिकरसरन के सामने यह सच्चाई आई तो वह खुद के गुस्से को काबू नहीं कर सका। उसने चाकूओं से गोदकर वीगम की हत्या कर दी। अदालत में सुनवाई के दौरान हिकरसन ने बताया कि होटल के एक कमरे में वीगम के चेहरे पर चाकू से कई वार किए और उसका गला रेंत दिया। बाद में उसकी लाश को वहीं छोड़कर भाग छूटा।

-ऑनलाइन डेटिंग साइट पर हुई पहचान
हिकरसन ने बताया कि उसकी वीगम से जान पहचान एक एक ऑनलाइन डेटिंग साइट पर हुई थी। 2 माह पहले से वे एक दूसरे को चैटिंग करते थे। वीगम का जब बिलॉक्सी शहर आने का प्रोग्राम बना तो दोनों ने एक दूसरे से मिलने का फैसला किया। जहां वे एक होटल में गए। यहां वे एक दूसरे के प्रति इतने आकर्षित हुए कि सेक्स किए बिना रह न सके। सेक्स करते समय वीगम ने अपनी सच्चाई बयां कर दी। जिससे हिकरसन हक्का बक्का रह गया और हत्या सरीखा कदम उठा लिया।

LEAVE A REPLY