जयपुर। जयपुर के सी-स्कीम स्थित बगडिय़ा भवन में एक मकान में पानी की पाईप लाईन मिट्टी का तेल आने का समाचार मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी भरने के दौरान जैसे नल चालू किया तो मिट्टी के तेल की गंध आने लगी, पहले तो लगा की ऐसे ही कहीं से यह गंध आ रही होगी। मगर गंध जब तेजी से बढऩे लगी तो शक होने पर पानी के नल को चैक किया तो पता चला कि यह गंध तो नल में से आ रहे पानी से आ रही है।

यह खबर सूनते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। और लोग कौतूहलवश एक दूसरे से इस गंध के बारे में एक दूसरे से सवाल-जवाब पूछते दिखे। हालांकि अभी कारणों का पता नहीं लगा है कि पानी में मिट्टी के तेल की गंध क्यों आ रही है लेकिन यह कौतूहल का विषय है। जांच होने पर ही पता लगेगा कि आखिर यह क्या माजरा है।

LEAVE A REPLY