जयपुर। राजस्थान कांग्रेस की एक महिला नेता के पति ने सोमवार को नींद की दो दर्जन गोलियां खा ली। बेहोशी की हालात में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस व चिकित्सकों के मुताबिक, महिला नेता के पति की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। सुसाइड का प्रयास करने वाले हेमंत राठौड़ है। वे कोटा महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना राठौड़ के पति हैं। बताया जाता है कि एक कॉलेज छात्रा के दुष्कर्म केस के आरोप से वे विचलित थे। सुसाइड नोट पुलिस को मिला है, जिसमें इस दुष्कर्म केस के बारे में बताते हुए लिखा है कि मुझे और मेरी पत्नी को बदनाम करने के लिए कुछ लोग दुष्कर्म केस में झूंठा फंसा रहे हैं। इस केस मुझे और मेरे परिवार की खासी बदनामी हुई और मानसिक प्रताडऩा झेलनी पड़ रही है। इनकी प्रताडऩा से तंग आकर मैं अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं। सुसाइड नोट में कुछ लोगों के नाम लिखकर उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है, साथ ही पुलिस से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। पत्र में यह भी लिखा है कि कांग्रेस नेता भी उन पर विश्वास नहीं कर रहे हैं, जबकि उन्होंने व पत्नी ने कांग्रेस की निस्वार्थ सेवा की है। आज पार्टी के कुछ नेता उन्हें बदनाम करके फंसाने में लगे हैं। हेमंत राठौड़ के सुसाइड मामले के बाद कोटा की सियासत गरमा गई है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उस अस्पताल के बाहर जमा हो रखे हैं, जहां हेमंत राठौड़ भर्ती है।
– इस वजह से उठाया सुसाइड का कदम
हाल ही कोटा में पढऩे वाली एक कॉलेज छात्रा ने हेमंत राठौड़ पर दुष्कर्म करने का परिवाद कोटा पुलिस अधीक्षक को दिया है। यह छात्रा हेमंत राठौड़ व उनकी पत्नी रचना राठौड़ के हॉस्टल में रहती है। रचना राठौड़ पर भी छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा की शिकायत के बाद से ही कोटा की सियासत गरमा गई। भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए गिरफ्तार की मांग कर रही है, वहीं कांग्रेस इस मुद्दे से पल्ला झाड़ रही है। पीडित छात्रा का आरोप है कि रचना राठौड़ के पति हेमंत राठौड़ ने उसे तीन दिन तक कमरे में बंद करके दुष्कर्म किया और उसे देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया। इस बारे में रचना राठौड़ को शिकायत की तो उन्होंने मुझे धमकाया। रचना राठौड़ ने भी अपने पति का पक्ष लिया। छात्रा की शिकायत कोटा पुलिस कर रही है।
-फोटो दुष्कर्म पीडित कॉलेज छात्रा की है.