जयपुर। यात्रियों से भरी एक लो-फ्लोर बस के इंजन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि समय रहते बस में सवार यात्रियों के उतरने से बड़ा हादसा टल गया। कुछ ही सैंकड में पूरी बस जलकर खाक हो गई। हादसे के पीछे इंजन में चिंगारी उठने पर एकदम से आग लग गई थी। लेकिन चालक परिचालक की सूझबूझ से समय रहते यात्रियों का सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। इस दौरान बस को आग की चपेट में आने से नहीं बचाया जा सके। बस के पूरी तरह धूं-धूंकर जलने से समीप ही स्थित इमारतों में दहशत फैल गई तो इमारतों मं धुंआ छा जाने से लोगों को श्वांस लेने में तकलीफ हुई। सोशल मीडिया पर आग में धधकती लो फ्लोर बस का वीडियो का काफी वायरल हो रहा है। लो फ्लोर बस राजस्थान के बाहर किसी दूसरे राज्य की है।