जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले स्थित जंगलों में प्रेमी युगल का शव पेड़ के सहारे लटका मिला। लड़की स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए थी। वहीं उसके हाथ पर पेन से हम दोनों…लिखा हुआ था। हाथ पर ओर भी कुछ लिखा हुआ था, लेकिन वह बरसात के धुल गया। पुलिस को घटनास्थल पर शव के समीप एक शराब की व दो पानी बोतलें मिली। यह घटना बागीदौरा के जंगलों में सामने आई।

सूचना पर कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतरवाया। प्रेमी युगल की पहचान बागीदौरा के समीप उम्मेदगढ़ी निवासी मनीष (22) व युवती (17) रेहनवाड़ी के समीप दांगल के रुप में हुई। युवती कक्षा 12वीं की छात्रा थी। वे दोनों ही रात को अपने-अपने घर से निकले थे। बाद में परिजन उनकी तलाश में जुटे तो जंगल में उनके शव मिलने की सूचना सामने आई। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर जांच करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY