Muni Tarun Sagar
Muni Tarun Sagar

-अन्तर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज की 186 दिवसीय साधना का दो दिवसीय निष्ठापन समारोह आज से, बुधवार को पदमपुरा में होगी शांति विधान पूजन के साथ शुरूए गुरुवार को प्रातः 11 बजे से होगा महा.पारणा महोत्सव

जयपुर। अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा में विराजमान एवं अन्तर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज की 186 दिवसीय सिंह निष्क्रीडित आर्य मौन व्रत साधना के निष्ठापन समारोह में अपना सानिध्य दे रहे क्रांतिकारी राष्ट्र संत मुनि तरुण सागर महाराज ने कहा कि ष् संतो की साधना ही आस्था का प्रमुख केंद्र होती है जो देश और समाज मे सभ्यता, संस्कार और सच्चाई से अवगत करवाती है। संत समाज अपनी साधना से

Muni Prasann Sagar
Muni Prasann Sagar

समपर्ण का बदलाव ला सकते है जो आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करती है। अन्तर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज ने इस पंचम काल मे जो 186 दिवसीय सिंह निष्क्रीडित आर्य मौन व्रत साधना की वह कोई साधारण साधना नहीए वर्तमान युग मे हर कोई इस साधना से अंजान थाए लेकिन। अन्तर्मना की साधना इस चतुर्थ कालीन साधना को वर्तमान में कर सन्त समाज को नही अपितु पूरे भारत वर्ष को गौरवानीत किया है। यह कोई साधारण साधना नही इस साधना में कड़े नियमो का पालन करना होता, जिसके बाद यह साधना सम्पन्न होती है। अन्तर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज ने इस साधना में 186 दिवस मौन व्रत पालनए 153 दिन उपवास और 33 दिन पारणा;आहारद्ध का पालन कर वर्तमान पीढ़ी को धर्म का अनुसरण करवाया और संस्कारित भी किया। जो 11 जनवरी को सम्पन्न हो रहे है।

मंत्री हेमन्त सोगानी ने बताया कि बुधवार को क्षेत्र परिसर में मुनि तरुण सागर, मुनि पीयूष सागर एवं गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ सानिध्य में प्रातः 8 बजे से शांति विधान पूजन का आयोजन किया गयाए जिसकी मंगल शुरुवात पंडित विमल चंद जैन बनेठा वालों के निर्देशन में आयोजित की गईए इस पूजन में संतो और आर्यिका संघ के मुखारविंद पूजन अर्घ चढाये गएए इस बीच संतो के मंगल प्रवचन भी सम्पन्न हुए। इस पूजन में सभी 24 तीर्थंकर भगवानों का पूजन किया गयाए जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विधान पूजन में भाग लेकर अपने कर्मो की निर्जरा और अन्तर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज की साधना को लेकर पूजन स्थापना की और जलए चन्दनए अक्षतए पुष्पए नैवेघए दीपए धूपए फलए अर्घ और महाअर्घ सहित सम्पूर्ण जयमाला अर्घ चढ़ा जिनेन्द्र प्रभु की श्रद्धा.भक्ति के साथ पूजन.अर्चना कि।मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि समारोह का मुख्य आयोजन गुरुवार 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा। जिसकी शुरुवात अन्तर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज की 186 दिवसीय सिंह निष्क्रीडित आर्य मौन व्रत साधना का अंतिम दिवस महा मंगल पारणा के अंतर्गत क्रांतिकारी मुनि तरुण सागर महाराज के सानिध्य एवं मुनि पीयूष सागर व गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ सानिध्य में मनाया जाएगा। जिसमे बड़ी संख्या में देश.विदेश के श्रद्दालुगन भाग लेंगे और मुनि श्री को पारणा सम्पन्न करवाएंगे।

समिति अध्यक्ष सुधीर जैन ने बताया कि गुरुवार को प्रातः महा पारणा सम्पन्न होने के पश्चात दोपहर 12ण्15 बजे विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा जिसे मुनि तरुण सागर सहित 6 माह पश्चात अपनी साधना सम्पन्न करने के बाद पहली बार अन्तर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज संबोधित करेंगे। इस समारोह के दौरान चातुर्मास निष्ठापन क्रिया भी सम्पन्न होगी साथ ही रेल यात्रा के सहयोगियों सहित चातुर्मास के सहयोगियों का भी सम्मान किया जाएगा। इस समारोह में भाग लेने केंद्रीय सड़क एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गडग़रीए केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवालए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन एवं कैलाश विजयवर्गीय सहित देश भर के समाज श्रेष्ठिगन और जयपुर व आस.पास के 7 हजार से अधिक श्रद्दालुगन भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY