The makers of 'Padmavati' submitted the application for 3D certificate

मुंबई। विवादित फिल्म ‘‘पद्मावती’’ के निर्माताओं ने इसके ‘थ्रीडी’ संस्करण के लिए नयी अर्जी दी है। फिल्म को रिलीज के लिए अभी सेंसर बोर्ड से मंजूरी नहीं मिली है। सूत्रों ने बताया कि संजय लीला भंसाली और वायकॉम 18 ने कल नयी अर्जी सौंपी। पता चला है कि फिल्म की शूटिंग ‘टू डी’ संस्करण में हुई थी लेकिन फिल्म निर्माताओं ने इसे ‘थ्रीडी’ में बदलने का फैसला किया क्योंकि थ्रीडी ट्रेलर को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। सेंसर बोर्ड में मौजूद एक सूत्र ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘निर्माताओं ने कल थ्रीडी संस्करण के लिए कए नजी अर्जी दी। उन्होंने थ्रीडी प्रमाणपत्र के लिए अर्जी दी है। हमारे पास टूडी अर्जी कुछ समय पहले आई थी।’’ सेंसर बोर्ड से जुड़े लोगों ने बताया कि बोर्ड ने अब तक अर्जी की जांच नहीं की है। इसके बाद ही फिल्म देखी जाएगी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें अर्जी की :फिर से: जांच करनी होगी और फिर तय प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। इसलिए हमने अब तक उन्हें स्क्रीनिंग की कोई तारीख नहीं दी है।’’ फिल्म निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड को अब तक थ्रीडी संस्करण से जुड़ी नयी अर्जी सहित कुल तीन अर्जी सौंपी हैं। पहली अर्जी वापस कर दी गई थी क्योंकि इसमें ‘डिसक्लेमर’ नहीं था। दूसरी अर्जी पर औपचारिक फैसला बोर्ड के पास अब भी विचाराधीन है। पहले यह फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन निर्माताओं ने इसकी रिलीज अनिश्चितकालीन तक स्थगित कर दी। निर्माताओं से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘हम :सेंसर बोर्ड से: स्क्रीनिंग की तारीख के लिए इंतजार कर रहे हैं। हम बस इंतजार कर रहे हैं। हम सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र मिलने के बाद :रिलीज की तारीख पर: अपनी योजना पर फिर से काम करेंगे ’’

LEAVE A REPLY