जयपुर. युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार विजय गोयल ने भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेटरों को टी.20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी है। टीम को भेजे गए एक संदेश में गोयल ने कहा कि रियो पैरा ओलंपिक 2016 में पैरा एथलीटों की सफलता के बाद दृष्टिबाधित क्रिकेट से जुड़ी भारतीय टीम ने टी.20 विश्व कप को कायम रखने के द्वारा भारतीय खेलों के इतिहास में एक नया गौरवशाली अध्याय जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि फाइनल में पाकिस्तान के ऊपर जोरदार विजय उल्लेखनीय है, क्योंकि मेहमान टीम ने इस वर्ष प्रतियोगिता में अपना विजयी अभियान लगातार जारी रखा थाए लेकिन फाइनल में उसे भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।