जयपुर. जयपुर में 6 से ज्यादा बदमाशों ने एक कैब ड्राइवर को किडनैप कर लूट लिया। कैब ड्राइवर को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की गई। परिवार को धमकी देकर 1 लाख रुपए की डिमांड की गई। डर के मारे परिवार ने 10 हजार रुपए फोन पे से ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ड्राइवर से एटीएम पिन पूछकर रुपए निकाल लिया। गाड़ी में डीजल भरवाया। फिर जंगल में ले जाकर मारपीट की। सभी शराब के नशे में मौके पर सो गए तो ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। घटना से ड्राइवर इतना डर गया कि जयपुर छोड़कर वापस घर करौली चला गया। घटना 7 नवंबर की रात करीब 10 बजे प्रताप नगर थाना सर्किल के हनुमान होटल के सामने की है। ड्राइवर देवेंद्र कुमार मीणा (21) ने बताया कि वह होटल के बाहर कार में बैठा था, पीछे से एक ब्रिजा कार बिना नंबर प्लेट की आई तथा कार से 2 लोग उतरे और उन्होंने उसे बंधक बनाकर कार में कैद कर लिया। बदमाशों ने कार में मीणा के हाथ पैर बांध कर पटक दिया। इन बदमाशों ने आगे जाकर रास्ते में अलग-अलग जगह से 3 लोग और कार में बैठ लिए। बदमाशों ने पहले देवेन्द्र के 8 हजार रुपए मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड छीन लिया। बदमाशों ने लूटपाट करने के बाद देवेन्द्र के परिवार के लोगों को फोन पर फिरौती देने के लिए धमकाया। बदमाशों ने कहा कि अगर इस की जान चाहते हो तो एक लाख रुपए दो। परिवार ने डर कर 10 हजार रुपए देवेन्द्र के नम्बर पर फोन पे कर दिए। इसके बाद बदमाशों ने सीट के नीचे दबाकर देवेन्द्र से मारपीट कर उससे एटीएम नम्बर मांगा। दो लोगों ने देवेन्द्र को गाड़ी में पकड़े रखा दो ने एटीएम में जाकर पैसा निकाला। जिसके बाद बदमाशों ने एक पम्प पर जाकर गाड़ी में डीजल भी डलवाया। बदमाश जंगल की ओर गाड़ी को लेकर गए। जहां पर बदमाशों ने देवेन्द्र के साथ पहले मारपीट की फिर उसका वीडियो बनाया। शराब ज्यादा पीने के कारण सभी बदमाश वहीं पर सो गए। जिसके बाद देवेन्द्र ने चुपके से अपने बंधे हुए हाथ खोल कर कार की चाबी ली और कार में जाकर बैठ गया।

LEAVE A REPLY