एजल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज विधायकों से अनुरोध किया कि वे समूचे विधानसभा क्षेत्र के लोगों के प्रति निष्पक्ष भाव से सच्चे जनप्रतिनिधि के तौर पर काम करें, न कि सिर्फ उन लोगों के प्रति जिन्होंने उन्हें वोट दिया है।
मिजोरम विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुये कोविंद ने कहा कि एक विधायक उन लोगों का भी समान रूप से प्रतिनिधित्व करता है जिन्होंने उसे वोट नहीं दिया। राष्ट्रपति ने कहा कि चुनाव में विरोधी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी होता है, दुश्मन नहीं। आदर्श रूप से विधानमंडल की कार्यवाही गरिमा और मर्यादापूर्ण होनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक तंत्र को मतभेदों को विवाद नहीं बनने देना चाहिये। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘चुनाव के बाद प्रतिद्वंद्वी क्षेत्र, राज्य और देश के विकास तथा कुशलता को सुनिश्चित करने में सहकर्मी बन सकता है।’’ कोविंद ने विधायकों से लोकतांत्रिक राजनीति के सौंदर्य को बरकरार रखने की अपील करते हुये कहा, ‘‘मुझे यह देखकर खुशी है कि इस दर्शन की मिजोरम में सहज स्वीकार्यता है।’’