mother murder rajasthan
मां ने डांटा तो बेटे ने चाकू लेकर गला काट डाला.. फिर चाकू लेकर थाने पहुंच गया 77/5000 maan ne daanta to bete ne chaakoo lekar gala kaat daala.. phir chaakoo lekar thaane pahunch gaya The mother rebuked the son and cut him with a knife. Then he reached the police station with a knife

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में पारिवारिक रिश्तों को तार-तार करने वाली एक जघन्य घटना सामने आई है। एक बेटे ने अपनी ही मां की गला काटकर हत्या कर दी। मां का कसूर इतना था कि उसे गलती करने पर सिर्फ डांटा था। गुस्साए बेटे ने बाथरुम में कपड़े धो रही मां पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी। फिर खून से सना चाकू लेकर कैथून थाने पहुंच गया। खून से लथपथ युवक को देखकर एक बार तो पुलिस वाले भी घबरा गए और उसे चारों तरफ से घेरकर खड़े हो गए। जब उसने कहा कि वह अपनी मां को मारकर आ रहा है तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। थानाधिकारी ने युवक के बताए स्थान पर पुलिसकर्मियों को भेजकर घटना की तस्दीक करवाई तो घटना सही पाई गई। पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या की शिकार मां का शव मोर्चरी में रखा है।

शिक्षिका थी मां

mother murder rajasthan-kota news
mother murderlist son rohit

हत्या करने वाले बेटे का नाम रोहित कुमावत है। वह कोटा कोटा के कैथून कस्बे में रहते हैं। उसकी मां शिक्षिका है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मां गिरजेश कुमावत बात-बात पर उसे डांटती थी। आज भी उसने डांटा तो उसने गुस्से में आकर रसोई से चाकू लेकर मां पर हमला कर दिया और गला काट दिया। जब उसने मां पर हमला किया तो वह बाथरुम में बेटे के ही कपड़े धो रही थी। पुलिस मामले की पडताल कर रही है कि हत्या के पीछे क्या वजह है।

LEAVE A REPLY