लंदन.वैज्ञानिकों ने मानव शुक्राणु के पिछले हिस्से में एक अनूठे प्रकार की संरचना की पहचान की है। इस प्रगति से हमें यह समझने में मदद मिल सकती है कि कुछ शुक्राणुओं का प्रवाह अधिक क्यों होता है।
शुक्राणु के प्रवाह और गर्भधारण के लिए शुक्राणु के पिछले हिस्से के प्रभावी होने की आवश्यकता होती है।स्वीडन के गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने क्रायो-इलेक्ट्रॉन टोमोग्राफी के इस्तेमाल के जरिये शुक्राणु के पिछले हिस्से की बेहद सूक्ष्म नयी संरचना की पहचान की। इस प्रक्रिया के जरिये कोशिकाओं की संरचना की त्रीआयामी तस्वीर प्राप्त होती है।