जयपुर। जयपुर में मां और उसकी नाबालिग बेटी पर बुरी नजर रखने वाले युवक की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। नाबालिग बेटी ने भी बुरी नजर रखने वाले ताऊ की हत्या में अपने माता-पिता का सहयोग किया था। लाश को ठिकाने लगाने में भी वह भी सहयोगी रही है। पति-पत्नी की पूछताछ के बाद हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने में उसकी भूमिका को देखते हुए पुलिस ने उसे भी आरोपी माना है।
पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी। उधर हत्यारी पति-पत्नी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि विकास अपने भाई अजय की पत्नी पर बुरी नजर रखता था और उससे कई बार जबरन अवैध संंबध बना चुका था। शराब के नशे में वह मारपीट और दुष्कर्म करता रहा। इस बारे में कई बार उसे समझाया, लेकिन नहीं माना। अब वह मां के साथ उसकी नाबालिग बेटी भी बुरी नजर रखने लगा। कई बार गलत हरकत भी की, लेकिन शोर-शराब सुनकर परिजनों ने उसके चंगुल से बेटी को बचाया। इसकी बढती हरकतों को देख कर अजय व उसकी पत्नी ने उसकी हत्या करनी ठानी। फिर शराब के नशे में आए विकास को सोने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। फिर गंडासे से उसका गला रेत डाला। लाश को बोरे में डालकर फैंक आए। इस दौरान नाबालिग बेटी ने भी लाश को ठिकाने में सहयोग किया।