कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर की चुनावी रैली में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश की कानून-व्यवस्था, नोटबंदी और चुनावी चंदे को लेकर विपक्ष पर कड़े प्रहार किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए वे काम कर रहे हैं और विपक्ष के लोग काले धन वालों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों को म्युनिसिपलिटी के लोगों से भी बदतर बताया। मोदी ने विपक्ष को बेईमानों का दल बताते हुए कहा कि बेईमानों की मदद के लिए विपक्ष एकजुट हो रखा है। विपक्ष ने अपने हित के लिए संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलने दिया। इस देश को संभालना पिछली सरकारों की प्राथमिकता नहीं रही। 30 साल से देश में समझौतों की सरकार चल रही है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल खुद को संभालने में लगे हुए। उनके पास देश और देशवासियों के लिए समय ही नहीं है। विरोधी दलों को बेईमानी की आदत पड़ गई है। उत्तप्रदेश की सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का नाम नहीं है। अपराधियों के हौंसले बुलंद है। लोग गुण्डागर्दी से तंग आ गए हैं। यूपी को गुण्डाराज से मुक्त कराने के लिए उत्तरप्रदेश में परिवर्तन का संकल्प लें। चुनावी चंदे पर मोदी ने कहा कि राजनीति दल तय करें कि चुनावी चंदे में पारदर्शिता कैसे आए। सभी की सहमति से फैसले को लागू किया जाएगा। नोटबंदी के फैसले से कालेधन वालों का धंधा खत्म कर दिया गया है। अब एक हजार और पांच सौ रुपयों के नोट गए। एक सौ रुपयों की पूछ बढ़ी है नोटबंदी से। नोटबंदी से गरीबों को लूटने वालों के पसीने छूट गए हैं।

LEAVE A REPLY