नई दिल्ली। देश में भाजपा को खड़ा करने वाले कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ और बुजुर्ग नेता अब पार्टी के स्टारक प्रचारक नहीं है। भाजपा ने निर्वाचन आयोग को उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए जिन स्टारक प्रचारकों की लिस्ट दी है, उनमें इन दोनों नेताओं का नाम नहीं है। इसमें केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विनय कटियार और वरुण गांधी का भी नाम नहीं है। स्टारक प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे स्टारक प्रचारक की लिस्ट में है। इस लिस्ट में वे नेता भी शामिल है, जो सपा और बसपा से आए हैं। निर्वाचन आयोग को जो लिस्ट दी गई है, उसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, वैंकया नायडू, रामलाल, स्मृति ईरानी, ओम माथुर, केशव प्रसाद मौर्य, कलराज मिश्र, उमा भारती, शिवराज चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया, पीयूष गोयल, महेश शर्मा, योगी आदित्यनाथ, संजीव बलियान, राम विलास पासवान, मुख्तार अब्बास नकवी, हेमा मालिनी, वीके सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, संतोष गंगवार, शिवप्रकाश, सुनील बंसल, राजबीर सिंह, कौशल किशोर, मनोज तिवारी, स्वामी प्रसाद मौर्य, एसपी सिंह बघेल, रामशंकर कठेरिया, रविकांत गर्ग, हुकुम सिंह, भूपेंद्र सिंह, बीएल वर्मा, मेनका गांधी, नरेंद्र कश्यप, अवतार सिंह भड़ाना, लोकेश प्रजापति का नाम है।
प्रस्तुति: जनप्रहरी एक्सप्रेस डॉट कॉम

1 COMMENT

LEAVE A REPLY