जयपुर. राष्ट्र सेविका समिति का 15 दिवसीय प्रबोध शिक्षा वर्ग जवाहर नगर स्थित आदर्श विद्या मन्दिर में चल रहा है। जिसमें सम्पूर्ण राजस्थान से 34 शिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। शिक्षा वर्ग का उद्देश्य बहनों में समाज के प्रति जागरूकता लाना व उन्हें शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक दृष्टि से सक्षम बनाना है। वर्ग में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 31 मई (बुधवार) को शाम 6 बजे रानी झांसी पार्क जवाहर नगर से पथ संचलन प्रारम्भ होगा। वर्ग शिक्षार्थीयों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से पथ संचलन निकाला जायेगा। जिसमंे शिक्षार्थी घोष के साथ कदम से कदम मिलाते हुए विभिन्न मार्गो से निकलेगीं। पथ संचलन शाम 6 बजे रानी झांसी पार्क (माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के सामने, जवाहर नगर) से प्रारम्भ होकर पंचवटी चैराहा, हनुमान ढाबा, मिल्की वे, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल होते हुए रानी झांसी पार्क पर सम्पन्न होगा।

LEAVE A REPLY