जयपुर. राजस्थान शासन सचिवालय की कैंटीन से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। के खाने में कीड़े मिले। गुलाब जामुन में कीड़े तैर रहे थे। समोसे में कंकड़ मिले। हालत इतने खराब थे कि मक्खन बड़ों में चींटियां लगी थी और चूहे घूम रहे थे। मौके पर पहुंचे कर्मचारी संघ ने कैंटीन के ताला लगा दिया। सचिवालय में सीएम समेत मंत्रियों के साथ ही अफसरों के ऑफिस है। दरअसल, मंगलवार को पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर संजय चौधरी, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर महेश कटारिया और क्लर्क राकेश मीणा ने कैंटीन से समोसा मंगवाया था। समोसा खाने के दौरान समोसों में कंकड़ निकले। अफसर-कर्मचारियों ने राजस्थान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष को मौके पर बुलाया, लेकिन नहीं आने से कर्मचारी गुस्से में कैंटीन पहुंच गए।
कैंटीन में रखे खाने के सामान की जांच की। इस दौरान पता चला कि सभी मिठाई घटिया है। गुलाब जामुन में कीडे़ मिले। मक्खन बड़ों में चींटियां लगी थी और चूहे घूमते हुए दिखाई दिए। कर्मचारियों ने कैंटीन संचालक को देखा तो वह मौजूद नहीं था। कर्मचारी संघ के महामंत्री कपिल वर्मा ने सभी की मौजूदगी में कैंटीन पर ताला लगा दिया। कपिल वर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से कैंटीन में खाने को लेकर शिकायत मिल रही थी। कई बार कैंटीन संचालक को चेतावनी भी दी गई, लेकिन उसके बाद भी क्वालिटी को सुधारा नहीं गया। आज फिर से कैंटीन में बने समोसे में कंकड़ निकले। मौके पर आकर देखा तो यहां पर गंदगी का अंबार मिला है।

LEAVE A REPLY